Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में कुएं में डूबे तीन लोगों के शव निकाले
Credit -Pixabay

श्रीनगर, 30 मई : जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में एक कुएं में डूबकर मरने वाले तीन लोगों के शव निकाल लिये गये हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

जिले के गोटीपोरा गांव में मोमीन दार नाम का एक व्यक्ति बुधवार को कुएं में गिर गया था. गांव के ही दो अन्य लोग अमजद अली और गुलाम हसन वानी उसे बचाने गये, लेकिन इस प्रयास में वे भी कुएं में गिर गये. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने ओडिशा में रैली दौरान एक बुजुर्ग महिला के पैर छुए, देखें दिल छू लेने वाली PHOTOS

इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई जिन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. लेकिन वे उन्हें जिंदा नहीं निकाल सके. अधिकारियों ने बताया कि शवों को मेडिको-लीगल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.