जम्मू-कश्मीर: भारी बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में हिमस्खलन, 3 सैनिक शहीद; एक लापता
जम्मू-श्रीनगर हिमस्खलन (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. कश्मीर घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी अब जानलेवा साबित होने लगी है. बताना चाहते है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) स्थित मछली सेक्टर में हिमस्खलन के चलते इंडियन आर्मी (Indian Army) के 3 जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही एक जवान के लापता होने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार माछिल सेक्टर में इंडियन आर्मी की कई चौकियां बर्फबारी की चपेट में आ गई है. खबर यह भी है कि एक ऐसी ही चौकी में सेना के 5 जवान बर्फबारी के चलते फंसे हुए हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रामपुर और गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की कई घटनाओं की सूचना है.पिछले 48 घंटों में हुई भारी बर्फबारी के कारण, उत्तरी कश्मीर में कई जगह हिमस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. घाटी में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी के चलते सोमवार को भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था. जिससे कई उड़ानों को रद्द किया गया था. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के तंगधार में सेना के 3 जवान बर्फीले तूफान में लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले कश्मीर के तंगधार इलाके (Tangdhar Area) में बर्फीले तूफान के कारण हुए हिमस्खलन (Avalanche) में भारतीय सेना के तीन जवान लापता हो गए थे. इसके साथ ही 7 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास पुंछ जिले में हिमस्खलन हुआ था. इस दौरान भारतीय सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई थी. जबकि तीन अन्य पोर्टर घायल हो गए थे.