J&K: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी मिनी बस, हादसे में एक की मौत, 56 लोग हुए घायल
(Photo Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 1 की मौत हुई और 56 लोग घायल हुए हैं. नौशेरा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बताया, "इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जम्मू शिफ्ट किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा, "राजौरी जिले के लाम से नौशेरा जा रही एक यात्री बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और खाई में गिर गई" Mumbai: सड़क पर खुदाई के दौरान JCB की टक्कर लगने से मकान ढहा, बच्चे की मौत, BMC इंजीनियर और ड्राइवर गिरफ्तार

उच्च अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार यात्री पुखरनी गांव से नौशेरा जा रहा थे. हादसा सुबह करीब 10 बजे लाम के पास देबट्टा में हुआ. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों, सेना और पुलिसकर्मियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. आनन-फानन में जवानों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जिनमें से पुखरनी गांव के बिलाल हुसैन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

 इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिसम्बर 2018 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल गए थे. बस पुंछ जिले से लोरन के लिए जा रही थी.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.  सांबा जिले से एक कार (नंबर JK01U-2233) मानसर रूट से होते हुए श्रीनगर जा रही थी. इसी दौरान जमोड़ इलाके में एक तीखे मोड़ पर कार चालक ने वाहन पर ये नियंत्रण खो दिया और कार एक गहरी खाई में जा गिरी.