
खनौरी बॉर्डर (पंजाब), 20 दिसंबर : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम यहां जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने आए हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि वह अपना अहंकार त्यागे और मानवता दिखाए. किसानों की मांगें नाजायज नहीं हैं. ये वही मांगें हैं जिन पर सरकार ने कभी सहमति जताई थी. जब किसानों की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने आंदोलन शुरू किया है. मैं समझता हूं कि सरकार को किसानों से बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. 101 किसान दिल्ली जाकर धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे. लेकिन सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया है. दिल्ली में हर वर्ग को धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार इसकी इजाजत भी देती है, लेकिन किसानों को जाने से रोक दिया जाता है. जब किसान इसे देखता है तो उसके दिल में नाराजगी पैदा होती है.
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरा देश जानता है कि झूठ बोलने की रणनीति किस दल की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि संसद में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया वह स्वीकार्य नहीं है. उनके बयानों से यह स्पष्ट हो गया कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में नहीं रोका जाता तो आज संविधान बदलने का काम होता. हम बाबा साहेब को मानने वाले लोग हैं. यह भी पढ़ें : बिरला की सांसदों को चेतावनी: संसद के किसी द्वार पर प्रदर्शन करेंगे तो होगी उचित कार्रवाई
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "आज खनौरी बार्डर पर किसानों के बीच पहुंचकर पिछले 24 दिनों से आमरण अनशन कर रहे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. उनकी हालत बेहद गंभीर है. भाजपा सरकार तुरंत किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग माने और डल्लेवाल से बातचीत करके उनका अनशन खत्म कराए."