Puri: बुधवार से खुलेंगे जगन्नाथ मंदिर के कपाट, पहले चरण में सिर्फ पुरी निवासियों को प्रवेश की इजाजत
जगन्नाथ मंदिर (Photo: Wikimedia Commons)

भुवनेश्वर: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के चलते नौ महीने तक बंद रहने के बाद ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) के कपाट बुधवार से भक्तों के लिए खुल जाएंगे. श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है. मंदिर में सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 संबंधी सारे सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों की बैठक बाद यह निर्णय लिया गया, राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया जिसमें मंदिर के फिर से खोलने की सिफारिश की गई थी.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पुरी के भक्तों को पहले चरण में पांच दिनों के लिए अनुमति दी जाएगी, जिसके बाद राज्य के बाकी हिस्सों के लोग शामिल होंगे.

अन्य भक्तों के लिए मंदिर 3 जनवरी से खोला जाना प्रस्तावित है. डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि 3 जनवरी से मंदिर में प्रवेश के लिए COVID-19 निगेटिव सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा और मंदिर के सभी सेवादारों और कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होगा.

3 जनवरी से अधिकतम 5,000 भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी. तीर्थ नगरी में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर 1 और 2 जनवरी को बंद रहेगा.

ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,26,596 हो गए. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,839 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30 जिलों में से 27 में ये नए मामले सामने आए.