नयी दिल्ली, 13 नवंबर: सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया (Sattvik Council of India) के एक बयान के अनुसार आईआरसीटीसी (IRCTC) कुछ ट्रेनों को "सात्त्विक प्रमाणित" करवाकर "शाकाहारी-अनुकूल यात्रा" को बढ़ावा देगा, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को. इस मामले पर अब तक भारतीय रेलवे की खानपान और पर्यटन शाखा, आईआरसीटीसी ने कोई भी बयान नहीं दिया है. सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, इसने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ ऐसी सेवाएं शुरू करने के लिए अग्रीमेंट किया है, जो शाकाहारियों की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं और पवित्र स्थलों की यात्रा करने वाले शाकाहारी को बढ़ावा देती हैं. यह भी पढ़ें: Ramayana Circuit Tour: भारतीय रेलवे की इस शानदार ट्रेन में मिल रही रेस्टोरेंट से लेकर नहाने तक की सुविधा, देखें तस्वीरें
इस तरह का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली ट्रेन दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो दिल्ली से वैष्णो देवी मंदिर तक जाती है. आने वाले दिनों में इस योजना के तहत 18 अन्य ट्रेनों को यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसका मकसद वेजिटेरियन फ्रेंडली सफर को प्रमोट किया जाना है.
सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि वह सोमवार को आईआरसीटीसी के साथ 'सात्विक' प्रमाणन योजना शुरू करेगी. यह आईआरसीटीसी के साथ संयुक्त रूप से शाकाहारी रसोई की एक पुस्तिका भी लॉन्च करेगी. बयान में कहा गया है. सात्विक काउंसिल के मुताबिक, वह सोमवार को आईआरसीटीसी के साथ 'सात्विक सर्टिफिकेशन स्कीम' लॉन्च करेगी. एनजीओ ने अपने बयान में कहा कि इसके तहत आईआरसीटीसी बेस किचन, एग्जिक्यूटिव लाउंज, बजट होटल, फूड प्लाजा, ट्रैवल एंड टूर पैकेज, रेल नीर प्लांट आदि जैसी सेवाएं शाकाहारी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह 'सात्विक प्रमाणित' होंगी.