नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया (INX Media Case) मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम P. Chidambaram) ने सोमवार को कहा कि उनसे जुड़े मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है.चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह टिप्पणी पोस्ट की. चिदंबरम ने कहा, "लोगों ने मुझसे पूछा कि 'अगर आपको मामले को सुझाने और प्रक्रिया को आगे बढाने वाले दर्जनों अधिकारियों को गिफ्तार नहीं किया गया तो आप को क्यों गिरफ्तार किया गया."
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जो ट्वीट किया गया है उसमे लिखा गया है कि किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है.मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए. यह भी पढ़े: INX मीडिया केस: तिहाड़ जेल के सेल नंबर 7 में ऐसे कटी पी चिदंबरम की रात, खाने में मिली दाल रोटी और सब्जी- सुबह मिला पोहा, चाय
मेरे पास कोई उत्तर नहीं है।
किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 9, 2019
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट ने पिछले हफ्ते मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें 19 सिंतबर तक न्यायिक हिरासत देते हुए तिहाड़ जेल भेज दिया है