दिवाली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, कुशीनगर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय हवाईसेवा- जेवर एयरपोर्ट भी जल्द होगा तैयार
एयरपोर्ट I प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: दिवाली (Diwali 2020) के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार एक खास तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. जबकि एशिया का सबसे बड़ा जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar International Airport) भी शीघ्र तैयार होने का दावा कर रही है. जेवर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रहने वाले लोगों के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. ‘आत्मनिर्भर’ यूपी के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, बुंदेलखंड में बनेगा विशाल ड्रग पार्क- चीन को लगेगा झटका

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर एयरपोर्ट से अगले दो महीनों में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में यह एयरपोर्ट स्थित है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि कुशीनगर बौद्ध परिपथ का केंद्र बिन्दु है. गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर का पूरा क्षेत्र 'बुद्ध सर्किट' का हिस्सा है. परिणामस्वरूप यह एयरपोर्ट विदेशी धर्मावलंबियों को सुगमता प्रदान करेगा. इससे विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी.

उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट को पडरौना एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इस साल जून महीनें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए कैबिनेट बैठक में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया गया था. कुशीनगर देश में 29वां और उत्तर प्रदेश में आगामी जेवर एयरपोर्ट सहित चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे के पास 69 कंपनियों को जमीन आवंटित, 2300 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण के लिए भूमि पूजन का 25 अगस्त  को किया गया था. टर्मिनल का निर्माण 100 दिन के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. महाराष्ट्र की कंपनी वेस्टर्न आउट डोर स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड 2600 वर्ग मीटर क्षेत्र में इस टर्मिनल का निर्माण कर रही है. जिसकी कुल क्षमता 150 यात्रियों की होगी. हालाँकि पुराने टर्मिनल का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए किया जायेगा.

26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल में हाईटेक सीसीटीवी कैमरा, फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, फायर अलार्म सिस्टम, जन संबोधन प्रणाली लगाई जाएगी. वहीं, इसका रनवे तीन किलोमीटर लंबा और 80 मीटर चौड़ा है.