जरुरी जानकारी | प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे के पास 69 कंपनियों को जमीन आवंटित, 2300 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

नोएडा, 23 अगस्त कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच मई-जुलाई 2020 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे के पास 69 कंपनियों को जमीन आवंटित की गई, और अधिकारियों को इससे 2,300 करोड़ रुपये के निवेश तथा 86,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश सरकार के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के अधिकारियों ने बताया कि इन कंपनियों को तीन महीनों के दौरान 146.50 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई, जबकि इस समय महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां काफी हद तक बंद रहीं।

यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: अमिताभ बच्चन ने लालबाग के राजा की पुरानी फोटो शेयर कर, बाप्पा का किया स्वागत.

चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में किसी औद्योगिक भूमि का आवंटन नहीं हुआ था।

वाईईआईडीए के विशेष दायित्व अधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि मई में नौ कंपनियों को 1,285.58 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ 37.50 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई, और इससे 5,996 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े | SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक.

भाटिया ने बताया कि जून में 16 कंपनियों को 315.70 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ 25.88 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई और इससे 26,686 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे बताया कि जुलाई के दौरान सबसे अधिक 83.27 हेक्टेअर जमीन का आवंटन किया गया। यह आवंटन 44 कंपनियों को किया गया, जिससे 786.93 करोड़ रुपये का निवेश होने और 53,763 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)