Ganesh Chaturthi 2020: अमिताभ बच्चन ने लालबाग के राजा की पुरानी फोटो शेयर कर, बाप्पा का किया स्वागत
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार इस त्योहार की चमक थोड़ी फीकी जरूर हुई है. लेकिन लोगों के जोश में कही कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. शिल्पा शेट्टी और नील नितिन मुकेश जैसे बॉलीवुड सितारें हमेशा की तरह इस बार भी अपने घर बाप्पा को विराजने जा रहे हैं. तो वहीं हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने ही अंदाज में सभी को बधाई देते दिखाई दिए. हर त्योहार और पर्व पर बिग बी अपने तमाम फैंस को बधाई देना नहीं भूलते. ऐसा ही कुछ वो इस बार भी करते दिखाई दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम के जरिये फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. बिग बी ने लालबाग पंडाल की अपनी पुरानी तस्वीर की शेयर करते हुए भगवान गणेश के आगमन का स्वागत किया है. आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन बाप्पा के बड़े भक्त है. हर साल वो मुंबई प्रसिद्ध लालबाग पंडाल में दर्शन के लिए जरूर जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार गणेशोत्सव का त्योहार सोशल डिस्टेंस के तहत सेलिब्रेट करने की अपील की गई है. यही वजह है कि इस बार मुंबई के पंडाल में गणेशोत्सव नहीं मनाया जा रहा है. लेकिन अमिताभ अपने पुराने दिनों को याद करते जरूर दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ganapati Bappa Moreya ..🙏🙏🙏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना का इलाज करा अस्पताल से अपने घर लौटे हैं. जिसके बाद वो अपने फेमस शो केबीसी के नए सीजन की शूटिंग करने की तैयारी भी कर रहें हैं.