SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक
एसपी बालासुब्रमन्यम (Photo Credits: Instagram)

मशहूर पाश्र्वगायक और पद्म पुरस्कार विजेता एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) यहां के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले कोरोनावायरस के हल्के लक्षणों के साथ एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. अभी वह वेंटिलेटर व ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक है. 5 अगस्त को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए 74 वर्षीय इस लोकप्रिय गायक ने बताया कि उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण दिखे हैं, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

उन्होंने बताया था कि हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है, क्योंकि घर पर रहेंगे तो उनके परिवार के सदस्य खामखा परेशान होंगे. उन्हें अस्पताल से दो दिन में डिस्चार्ज होने की उम्मीद थी. हालांकि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. यह भी पढ़े: SP Balasubrahmanyam Health Update: वेटरन सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की स्थिति अब भी है नाजुक, ICU में हैं भर्ती

संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2001 और 2011 में क्रमश: पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें छह बार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पाश्र्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. उनके प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की निरंतर दुआएं मांग रहे हैं.