Banks will be open on Sunday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 31 मार्च 2024, दिन रविवार को एजेंसी बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है. RBI का कहना है कि 31 मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन दिन है. इसलिए उस दिन रविवार होने के बावजूद भी सभी बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे. RBI की वेबसाइट पर बताया गया है कि RBI एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक में 31 मार्च को कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा.
बैंक हर दिन की तरह ही ओपन होंगे. इसके अलावा रात 12 बजे तक NEFT और RTGS का ट्रांजैक्शन किया जाएगा. सरकारी चेक की क्लीयरिंग की भी व्यवस्था की गई है.
RBI ने बताया कि 31 मार्च को किन बैंकों में होगा कामकाज, देखिए पूरी लिस्ट #RBI #Banks #Business https://t.co/LKu1m8jeTg
— ABP News (@ABPNews) March 21, 2024
31 मार्च को ये बैंक खुले रहेंगे:
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- इंडियन बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- सिटी यूनियन बैंक
- DCB बैंक लिमिटेड
- फेडरल बैंक
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- IDBI बैंक
- IDFC First बैंक
- इंडसइंड बैंक
- जम्मू एंड कश्मीर बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- RBL बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- यस बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- बंधन बैंक
- CSB बैंक
- तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक
- DBS बैंक
आयकर विभाग के भी खुले रहेंगे दफ्तर
इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस भी 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. आयकर विभाग की तीन छुट्टियां गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार को रद्द कर दिया गया है. विभाग ने यह फैसला वित्त वर्ष खत्म होने के कारण लिया है.