Uttar Pradesh: अब यूपी की पहचान उपद्रवियों से नहीं उत्सवों से है, हमने नया यूपी बनाया है :CM योगी
Yogi Adityanath (Photo: ANI)

लखनऊ, 25 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अब यूपी की पहचान माफियाओं के कारण नहीं बल्कि महोत्सव के कारण जाना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश की जनता के सामने भाजपा सरकार की छह साल की उपलब्धियों का बखान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने छह साल में राज्य को लेकर लोगों की धारणा बदलने का काम किया है. अब यूपी की पहचान उपद्रवियों से नहीं उत्सवों से है. अब प्रदेश माफियाओं के कारण नहीं बल्कि महोत्सव के कारण जाना जाता है. उन्होंने कहा कि हमने नया यूपी बनाया है. छह वर्ष पहले लोग कहते थे कि यूपी में कभी विकास नहीं हो सकता है पर आज पूरा प्रदेश विकास की दौड़ में पहले स्थान पर जगह बना रहा है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाई है: CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि छह वर्षों में प्रदेश में रोजगार के लिए माहौल बनाया गया है. सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ देने में न तो जातिवाद होता है और न ही भ्रष्टाचार. हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल में यूपी को लेकर देश में धारणा बदली है. अब यूपी का नाम सुनकर लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है. पहले संदेह की नजरों से देखा जाता था. अब प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है.