Aadhaar Card Alert: बाजार में बने PVC आधार कार्ड मान्य नहीं! घर बैठे UIDAI से ऐसे बनवाएं
आधार पीवीसी कार्ड (Photo Credits: PTI)

PVC Aadhaar Card, नई दिल्ली, 21 जनवरी: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक बाजार (Market) से बने PVC आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) मान्य नहीं हैं. आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर PVC कार्ड का ऑर्डर (Order) देना होगा. UIDAI के मुताबिक, इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, माइक्रो टेक्स्ट, होलोग्राम, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख समे अन्य जानकारियां अंकित होती हैं. PAN-Aadhaar Linking: 31 मार्च के बाद आधार-पैन को लिंक न करने से सिर्फ 10 हजार का जुर्माना ही नहीं, होंगे ये और भी नुकसान

पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है. यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है. इस कार्ड को बनाने के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा. जिसमें जीएसटी (GST) और स्पीड पोस्ट (Speed Post) शुल्क शामिल हैं. यूआईडीएआई के अनुसार, खुले बाजार से खरीदे गए आधार कार्ड सुरक्षित नहीं हैं. PVC कार्ड को पिछल साल लॉन्च किया गया था.

UIDAI ने ट्वीट में कहा, “हम बाजार से PVC आधार की कॉपी के उपयोग का सर्मथन नहीं करते हैं. इसमें सुरक्षा विशेषता नहीं होती है. आप 50 रुपये का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.”

ऐसे ऑर्डर करें मान्य PVC आधार कार्ड (PVC Aadhar Card Online Apply)

पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या फिर 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) सबमिट करना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड भरें.  फिर Send OTP पर क्लिक करें.  इस प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी.​ प्राप्त OTP को सबमिट करें. इसके बाद आपको PVC आधार कार्ड का प्री-व्यू दिखाई देगा. स्क्रीन के नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा. यहां आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा. पेमेंट पूरा होने के बाद आपके PVC आधार कार्ड का ऑर्डर हो जाएगा. UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके स्पीड पोस्ट कर देगा.