मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) के खिलाफ दाखिल छेड़छाड़ की शिकायत के संबंध में पुलिस की ओर से दायर 'बी समरी' रिपोर्ट का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में याचिका दायर की. पुलिस को जब आरोप पत्र दाखिल करने के लिए कोई सबूत नहीं मिलता तो वह अदालत के समक्ष 'बी-समरी' रिपोर्ट पेश करती है. दत्ता ने अक्टूबर 2018 में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ 2008 में फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान परेशान करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
दत्ता की शिकायत के आधार पर नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya), फिल्म के निर्माता समी सिद्दीकी (Samee Siddiqui) और निर्देशक राकेश सारंग (Rakesh Sarang) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
दत्ता के वकील नितिन सत्पुते ने अंधेरी में मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के समक्ष 'विरोध याचिका' दायर की. याचिका में मांग की गई है कि अदालत `झूठी’ रिपोर्ट दायर करने के लिए जांच अधिकारी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करे और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) द्वारा मामला दर्ज किया जाए. इसमें सभी आरोपियों और जांच अधिकारी के नार्को टेस्ट (Narco test) की भी मांग की गई.