नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे फेक ऑफर्स से सावधान रहने की हिदायत दी है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कई बैंकों के नाम पर फर्जी ऑफर्स ठगों द्वारा लोगों को दिए जा रहे है. जिसको लेकर एसबीआई (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है.
एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि कस्टमर्स अपने खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारियां किसी के साथ भी शेयर नहीं करें. इसके साथ ही बैंक ने बताया कि वॉट्सऐप पर झूठे ऑफर्स और बैंकिंग से जुड़े मैसेज शेयर हो रहे है जिसका शिकार अकाउंट होल्डर्स हो रहे हैं. यह सब कुछ केवल वॉट्सऐफ के जरिए ही नहीं बल्किफोन करके भी किया जा रहा है.
एसबीआई ने ट्वीट में कहा, ‘सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट रहें. वॉट्सऐप और सोशल मीडिय के जरिए मैसेज में फेक ऑफर्स आपोक भ्रमित कर सकते हैं. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना दें और 180011109 नंबर पर कॉल करें’. इसके साथ ही एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को अपने सुरक्षा प्रणाली के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी उनके अकाउंट को बिना टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन वैलिडेशन के ऐक्सेस नहीं कर सकता है. इसलिए सभी खाताधारकों से विनंती की जा रही है कि वह किसी भी हालत मे अपने क्रेडिट अकाउंट, बैंक जानकारी और ओटीपी किसी से साझा नहीं करें.
Stay alert to stay safe! Fake offers on messages via WhatsApp and social media could lead you astray. Report any untoward incident by calling at 1-800-111109.#Safety #Alert pic.twitter.com/vGGdXZlCVJ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 9, 2019
स्टेट बैंक ने साथ ही कहा है कि अगर किसी को ऑफर या बैंक से जुड़ा हुआ मैसेज आता है तो. उस पर भरोसा करने से पहले एक बार जरुर उसकी वैलिडिटी अधिकारिक जगहों से चेक कर लें.