कल का मौसम, 28 अप्रैल 2025: बिहार और पश्चिम बंगाल में प्री-मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. अगले 3-4 दिनों तक व्यापक बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) ने कल, 28 अप्रैल के लिए खास पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं, कल कहां कैसा मौसम रहेगा.
दिल्ली-NCR में चुभती गर्मी का दौर जारी रहेगा
यहां अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आसमान साफ रहेगा और दोपहर में धूप इतनी तेज होगी कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. हवा में नमी कम होगी और गर्म हवाएं चलेंगी.
हरियाणा और पंजाब भी तपेंगे
चंडीगढ़, हिसार और अमृतसर में भी लू चलेगी और तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान में लू का जबरदस्त असर
जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. तेज गर्म हवाओं के चलते लोगों को दिन में घर से निकलने में सावधानी बरतनी होगी.
यूपी में गर्मी और आंधी दोनों का असर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और आगरा जैसे शहरों में लू चलेगी। हालांकि कुछ उत्तरी हिस्सों में चक्रवाती हवाओं के चलते हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार में गर्मी के बीच राहत की उम्मीद
पटना, गया और भागलपुर में तापमान 41-44 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश और आंधी से थोड़ी राहत मिल सकती है. रात में भी उमस बनी रहेगी.
झारखंड में लू और ओलावृष्टि का अनुमान
रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे शहरों में तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी
भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी है, लेकिन गर्मी का असर बना रहेगा.
महाराष्ट्र में भी लू और उमस
नागपुर, पुणे और नासिक में तेज गर्मी रहेगी, जबकि मुंबई में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा. तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश का अलर्ट
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. बाढ़ की भी चेतावनी दी गई है.













QuickLY