मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के सागर जिले में एक के बाद एक ड्यूटी के दौरान सो रहे चौकीदारों की हत्याओं के सीरियल किलर को भोपाल में गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि चौकीदारों की क्रूर व नृशंस हत्या करने वाले को पुलिस ने भोपाल में गिरफ्तार किया है, उसने भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या की थी. पुलिस आरोपी तक चौकीदार की हत्या कर लूटे गए मोबाइल के सहारे पहुंची. यह भी पढ़ें: मुंबई में स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया का कहर, मरीजों की संख्या में हुआ बड़ा इजाफा- बरतें सावधानी
डा मिश्रा के अनुसार, आरोपी सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव का निवासी है. आरोपी ने यह हत्याएं क्यों की इस बात का जल्दी ही खुलासा हो जाएगा.सागर जिले में बीते कुछ दिनों में ड्यूटी के दौरान सो रहे चार चौकीदारों पर हमला किया गया, हमले का अंदाज एक ही जैसा था. इन चौकीदारों के सिर पर चोट पहुंचाई गई.
कैंट थाना क्षेत्र के कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़े से हमला किया गया, इसी तरह कला और वाणिज्य कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर से हमला किया गया, तो मोती नगर थाना क्षेत्र में निमार्णाधीन मकान में सो रहे चौकीदार पर फावड़े से हमला किया गया. इसी तरह मकरोनिया क्षेत्र में भी निमार्णाधीन पुल के नीचे सोते समय चौकीदार के सिर पर हमला किया गया.इन हमलों में तीन चौकीदारों की मौत हो चुकी है.पुलिस की जांच के दौरान एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज भी आया था, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद शर्ट और पैंट पहने दिखाई दे रहा है जिसका स्केच भी जारी किया था.