रक्षाबंधन 2018: राखी पर अपनी बहन को दें ये शानदार गिफ्ट

इस बार रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए आप अभी तक दुविधा में हैं तो अपनी बहनों को दीजिए यह खास गिफ्ट्स.

जरुरी जानकारी Vandana Semwal|
रक्षाबंधन 2018: राखी पर अपनी बहन को दें ये शानदार गिफ्ट
फ़ाइल फ़ोटो (Wikimedia Commons)

रविवार 26 अगस्त को देश में पुरे उत्साह से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा.  बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सजे हुए हैं. बहने आसानी से अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद लेती हैं, पर दूसरी और भाई अंत तक इसी कश्मकश में उलझे रहते हैं कि वे अपनी बहनों को गिफ्ट में क्या दें. कुछ ऐसा जो उनकी बहनों को पसंद आए और जिसे पाकर वे खुश हों. वैसे भाइयों की इस समस्या का समाधान हमने खोज लिया है.

इस बार रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए भाई अपनी प्यारी बहनों को यह खास  गिफ्ट्स दे सकते हैं.

रक्षा के वादे के साथ आधुनिक सुरक्षा उपकरण:

रक्षाबंधन पर सभी भाई अपनी बहनों को रक्षा का वादा देते हैं. वादा कि वे हर समय अपनी बहन पर आने वाले संकट से उसकी रक्षा करेंगे, पर यह संभव नहीं है कि आप हर समय अपनी बहन के साथ रह सकें, तो इस बार अपनी बहनों को गिफ्ट में आधुनिक सुरक्षा उपकरण दीजिए जिसे वे हर समय अपने साथ रख सकें और मुश्किल पड़ने पर उनका प्रयोग कर अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.

लेज़र गन

लेज़र गन एक ऐसा आधुनिक सुरक्षा उपकरण है जो वर्तमान परिस्थितियों में लड़कियों के लिए

Close
Search

रक्षाबंधन 2018: राखी पर अपनी बहन को दें ये शानदार गिफ्ट

इस बार रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए आप अभी तक दुविधा में हैं तो अपनी बहनों को दीजिए यह खास गिफ्ट्स.

जरुरी जानकारी Vandana Semwal|
रक्षाबंधन 2018: राखी पर अपनी बहन को दें ये शानदार गिफ्ट
फ़ाइल फ़ोटो (Wikimedia Commons)

रविवार 26 अगस्त को देश में पुरे उत्साह से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा.  बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सजे हुए हैं. बहने आसानी से अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद लेती हैं, पर दूसरी और भाई अंत तक इसी कश्मकश में उलझे रहते हैं कि वे अपनी बहनों को गिफ्ट में क्या दें. कुछ ऐसा जो उनकी बहनों को पसंद आए और जिसे पाकर वे खुश हों. वैसे भाइयों की इस समस्या का समाधान हमने खोज लिया है.

इस बार रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए भाई अपनी प्यारी बहनों को यह खास  गिफ्ट्स दे सकते हैं.

रक्षा के वादे के साथ आधुनिक सुरक्षा उपकरण:

रक्षाबंधन पर सभी भाई अपनी बहनों को रक्षा का वादा देते हैं. वादा कि वे हर समय अपनी बहन पर आने वाले संकट से उसकी रक्षा करेंगे, पर यह संभव नहीं है कि आप हर समय अपनी बहन के साथ रह सकें, तो इस बार अपनी बहनों को गिफ्ट में आधुनिक सुरक्षा उपकरण दीजिए जिसे वे हर समय अपने साथ रख सकें और मुश्किल पड़ने पर उनका प्रयोग कर अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.

लेज़र गन

लेज़र गन एक ऐसा आधुनिक सुरक्षा उपकरण है जो वर्तमान परिस्थितियों में लड़कियों के लिए बेहद उपयुक्त है, जिस से लड़कियां मुसीबत के समय खुद को बचा सकती हैं. इसके प्रयोग से दुश्मन कुछ मिनटों के लिए बेहोश हो सकता है और इस बीच लड़कियां खुद को सुरक्षित कर सकती हैं.

स्वस्थ सेहत का उपहार

फिटनेस वाच

आज की लड़कियां घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारी उठाती हैं और निश्चित ही वे लड़कों से ज्यादा काम भी करती हैं, तो जरुरी है की इस बीच वे अपनी सेहत का ध्यान भी रखें.

फिटनेस वाच आज के समय में सेहत की जांच के लिए उपयुक्त उपकरण है, जिस से आसानी हर दिन काम के साथ-साथ डेली हेल्थ शेड्यूल का भी ध्यान रखा जा सकता है.

हेल्थ इन्शुरन्स:

हेल्थ इन्शुरन्स का गिफ्ट आपकी बहन को उसके प्रति आपकी जिम्मेदारी और प्यार का एहसास कराएगा. तो इस रक्षाबंधन आप यह नया गिफ्ट दे कर भी अपनी बहन को खुश कर सकते है.

मेकअप:

निसन्देह मेकअप हर लड़की की पसंद है, तो इस रक्षाबंधन आप बहनों को मेकअप प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं बशर्ते आपको यह मालूम हो कि आपकी बहन किस तरह का मेकअप पसंद करती है. यह गिफ्ट बहनों के लिए बेहद खास होगा क्यों कि अक्सर लड़कों को सही मेकअप की जानकारी नहीं होती है.

मोबाइल फ़ोन

सही मायनों में मोबाइल फ़ोन आज हम सब की जरुरत बन चुका है, हर कोई बेहतर से बेहतर स्मार्टफ़ोन चाहता है और अगर इस रक्षाबंधन आप अपनी बहनों को एक अच्छा सा स्मार्टफ़ोन गिफ्ट करते हैं तो वे बेहद खुश होंगी.

ड्रेस और एक्सेसिरीज

गिफ्ट के तौर पर लड़कियां ड्रेस और एक्सेसिरीज भी बेहद पसंद करती हैं. तो इस बार आप उनकी पसंद के ड्रेसेस और एक्सेसिरीज भी गिफ्ट कर सकते हैं. एक्सेसिरीज में भाई अपनी बहनों के लिए उनकी पसंद के नेकलेस, बैंगल्स, घड़ी, इयररिंग्स कुछ भी दे सकते हैं. बड़े बजट के हिसाब से भाई गोल्ड या डायमंड ज्वेलरीस भी गिफ्ट कर सकते हैं.

इलक्ट्रोनिक गैजेट्स

गिफ्ट के लिए इलक्ट्रोनिक गैजेट्स भी उपयुक्त है. इयरफोन्स, ब्लूटूथ स्पीकर्स, लैपटॉप, किंडल जैसे गैजेट्स भी आप इस बार गिफ्ट कर सकते हैं.

जरुरी जानकारी

Kalyan Satta Matka Mumbai: क्या है मटका पन्ना? जानिए सबकुछ

शहर पेट्रोल डीज़ल
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
About Us | Terms Of Use | Contact Us 
Download ios app Download ios app