REET Exam 2021: ब्लूटूथ-चिप लगी 6 लाख रुपये की 'हाईटेक चप्पल' से थी नकल की तैयारी, पुलिस ने चौपट कर दिया सारा प्लान
फोटो-ट्विटर एएनआई.

Rajasthan REET Exam 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) आयोजित किए गए. रविवार को हुए रीट एग्जाम के दौरान कई नकल करने वाले परीक्षार्थी धराए गए लेकिन राजस्थान के बीकानेर से पकड़ाया हाईटेक नकलची (Bluetooth devices in slippers & ears) का मामला सुनकर पुलिस भी चौंक गई. Rajasthan: अजमेर में REET परीक्षा के चलते 26 सितंबर को सुबह 6 बजे से 12 घंटे तक इंटरनेट और SMS सेवा बंद

दरअसल रीट एग्जाम (REET Exam 2021) के दौरान एक शख्स ने नकल करने का ऐसा हाईटेक तरीका खोजा कि न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्की जिसने भी इस बारे में सुना उसके होश उड़ गए. हालांकि ये हाइटेक नकलची परीक्षा देने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, राजस्थान पुलिस ने रविवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) के दौरान तीन परीक्षार्थियों सहित 6 लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल के जरिये नकल के मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि, आरोपी युवक परीक्षा में चप्पल में छिपे हुए ब्लूटूथ और चिप के जरिये नकल की योजना बना रहे थे. चप्पल में लगी डिवाइस मोबाइल फोन से कनेक्टेड थी.

राजस्थान पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि, इस हाइटेक नकलची गैंग ने पूरे प्रदेश में नकल करने वाली डिवाइस बेची है. पुलिस ने नकल करने वाली इस हाइटेक चप्पल को खरीदने वाले 25 लोगों शिनाख्त कर ली है और उनसे संपर्क किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नकल करने वाली इस हाइटेक चप्पल की कीमत 6 लाख रुपये है. वहीं गंगाशहर थाना पुलिस इस मामले में धरपकड़ कर रही है.

वहीं राजस्थान पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने इस मामले में कहा कि, ये लोग चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कराने की जुगत में थे लेकिन परीक्षा देने से पहले ही इन लोगों को भंडाफोड़ कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि, इस मामले में त्रिलोक, ओमप्रकाश, मदन गोपाल, राम और किरण देवी नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके कब्जे से मोबाइल सिम कार्ड, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं. सभी को परीक्षा शुरू होने से पहले गंगाशहर के नया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है.