
Aaj Ka Mausam, 21 March 2025: देशभर में मौसम करवट ले रहा है. कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 21 और 22 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है.
IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. इससे इन इलाकों में तापमान गिर सकता है और कई जगहों पर माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बिहार-यूपी में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
बिहार और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, जमुई समेत 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से राहत
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. हालांकि, इसके बाद गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ेगा.
दक्षिण भारत में भी बारिश के संकेत
तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 21 से 24 मार्च के बीच प्री-मानसून बारिश के संकेत हैं. इससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिल सकती है.
लू का अलर्ट, अगले हफ्ते से बढ़ेगी गर्मी
स्काईमेट के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. अगले हफ्ते से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ सकता है.
क्या करें?
मौसम में हो रहे इस बदलाव को देखते हुए IMD द्वारा दी गई अपडेट पर नजर बनाए रखें. बाहर निकलते समय छतरी या कैप का इस्तेमाल करें. धूप से बचने के लिए खूब पानी पिएं और हल्के कपड़े पहनें.