Small Savings Schemes 2025: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) और अन्य योजनाओं में निवेश करने वालों को पहले जितना ही रिटर्न मिलेगा. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) ने 28 मार्च 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि सभी लोकप्रिय बचत योजनाओं की ब्याज दरें पिछले तिमाही की तरह ही बनी रहेंगी. PPF पर 7.1% ब्याज मिलेगा, पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट पर 4%, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 8.2% और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर 8.2% का रिटर्न मिलेगा.
इसके अलावा, तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.1% और पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर 6.7% ब्याज जारी रहेगा.
छोटी बचत योजनाओं की लोकप्रियता
छोटी बचत योजनाएं हमेशा से भारतीय निवेशकों की पहली पसंद रही हैं क्योंकि इनमें सुरक्षित और स्थिर रिटर्न मिलता है. खासकर, PPF लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है.
वहीं, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम बुजुर्गों के लिए एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन है, जो उन्हें अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज देती है.
हर तिमाही तय होते हैं रेट
सरकार हर तिमाही इन योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और मौजूदा आर्थिक स्थिति के आधार पर बदलाव का फैसला लेती है. आमतौर पर ये योजनाएं पोस्ट ऑफिस और बैंकों के जरिए संचालित की जाती हैं और करोड़ों भारतीयों के लिए एक सुरक्षित बचत विकल्प मानी जाती हैं.
पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024-25 के लिए भी सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. यह नीति दिखाती है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं को स्थिर और आकर्षक बनाए रखना चाहती है, ताकि निवेशक इसमें दिलचस्पी लेते रहें.












QuickLY