PF Benefits: टैक्स में छूट और पेंशन सहित PF अकाउंट पर मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे, आप भी जानिए
रुपया (Photo Credits: PTI)

अगर आप भी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान से जुड़ें हैं और आपका पीएफ कटता है तो ये खबर आपके बहुत ही काम की है. प्रोविडेंट फंड (PF) के पैसे नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं. पीएफ खाताधारकों को ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कई फायदें मिलते हैं. पीएफ से जुड़े तमाम ऐसे फायदे हैं जिनकी जानकारी शायद नौकरीपेशा लोगों को कम ही होती है. इन फायदों को जानना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको ऐसे ही फायदों के बारे में बता रहे हैं. फर्जी Aadhaar से बहुत बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं आप, घर बैठे ऐसे करें वेरीफाई. 

कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI)

EDLI योजना के तहत एक पीएफ ग्राहक सेवा अवधि के दौरान मृत्यु के मामले में 7 लाख रुपये तक के मुफ्त बीमा का लाभ उठा सकता है. मई में, EDLI योजना के तहत बीमा लाभों को बढ़ाया गया और अधिकतम बीमा लाभ की राशि 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है. EDLI योजना के तहत आपके पीएफ खाते पर अब 7 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है.

EPF खाताधारक के लिए पेंशन योजना

एक EPF खाताधारक पेंशन योजना 1995 (ईपीएस) के तहत आजीवन पेंशन योजना का भी हकदार है. सरकार ने 2014 में EPS 1995 के तहत पेंशनर्स को हजार रुपए प्रतिमाह की न्यूनतम पेंशन शुरू की थी. EPFO की EPS योजना के तहत आपको हर महीने पेशन मिलेगी. बता दें कि कंपनी की तरफ से जमा होने वाली रकम का कुछ हिस्सा पेंशन फंड में जाता है इसी फंड से 58 साल बाद पेंशन मिलनी शुरू होती है.

टैक्स में छूट

इस बचत योजना के तहत ईपीएफ खाताधारक को आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट प्रदान करती है.

जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं पैसे

ईपीएफओ कुछ मामलों में आपको पैसे निकालने की अनुमति देता है जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, होम लोन रीपेमेंट, नए घर का निर्माण या खरीद, घर का रिनोवेशन, बच्चों या अपनी शादी के लिए.

लोन की सुविधा

पीएफ अकाउंट पर लोन की सुविधा भी मिलती है. जरूरत पड़ने पर आप पीएफ अकाउंट से भी लोन ले सकते हैं. लोन को PPF Loan कहा जाता है. आम महज 1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन की रकम चुकाने के लिए आपको 36 महीनों का समय मिलेगा.