PM Internship Scheme 2025: देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस योजना के तहत 21 से 24 साल के युवाओं को देशभर की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इसके तहत हर उम्मीदवार को 12 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी और उन्हें हर महीने 5,000 रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद ₹6000 का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा. इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बनाना होगा.
इसके बाद वे अधिकतम तीन कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है.
ये भी पढें: PM Internship Scheme 2024: 1.27 लाख अवसरों के लिए मिले छह लाख से अधिक आवेदन, चयन प्रक्रिया जारी
योजना से जुड़ी मुख्य जानकारी
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पहला चरण अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था, जिसमें 6 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. अब इस योजना के दूसरे चरण के तहत 730 जिलों में एक लाख से ज्यादा युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी. इस योजना के तहत ऐसे युवा आवेदन कर सकते हैं, जो फिलहाल किसी नौकरी में नहीं हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है. 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर चुके युवा इस योजना के लिए पात्र हैं.
हालांकि, पोस्ट-ग्रेजुएट, वर्तमान में पढ़ाई कर रहे छात्र या पहले से किसी स्किल ट्रेनिंग योजना का लाभ लेने वाले आवेदन नहीं कर सकते.
अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें?
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. पुणे के युवाओं के लिए रास्ता पेठ स्थित जिला कौशल विकास केंद्र में या 020-26133606 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.













QuickLY