मुंबई: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra assembly elections 2019) के मद्देनजर मुंबई (Mumbai) में प्रशासन ने कई दिनों का ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया है. प्रशासन की तरफ से 19 से 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. यानि इन सभी दिनों पर पूर्ण शराबबंदी रहेगी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई सिटी कलेक्टर शिवाजीराव जोंधले ने 19 से 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2019 तक सभी तरह की शराब की बिक्री बंद करने और शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. जिला अधिकारी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते यह कदम उठाया है. इस दौरान शराब बेचना, खरीदना और पास में रखना भी अपराध माना जाएगा. आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Mumbai City Collector, Shivajirao Jondhale has issued orders to stop sale of all kind of liquor and closure of all liquor shops from 19th to 21st October and 24th October 2019. #MaharashtraAssemblyElections
— ANI (@ANI) October 6, 2019
यह भी पढ़े- Dry Day list 2019: इन तारीख पर होंगे ड्राई डे, देखें पूरी लिस्ट
ड्राई डे के दिन विदेशी शराब, देसी शराब और ताड़ी की दुकानें सब बंद रहेंगी. दरअसल चुनाव आयोग हर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव समाप्त कराने और किसी प्रकार की धांधली या असामाजिक तत्वों द्वारा अनुचित कार्यों के मद्देनजर एहतियात बरत रहा है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. सूबे में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, जबकि चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.