इंडियन रेलवे त्योहार के सीजन में चलाएगी 48 स्पेशल ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग- जानें रूट्स और टाइमिंग
इंडियन रेलवे (Photo Credits: Pexels)

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में अपने घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारो के मद्देनजर बढते मुसाफिरों की संख्या को ध्यान में रखकर 48 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इससे दिवाली और अन्य त्योहारों में छुट्टियां प्लान करने वाले लोगों को जाने और आने में फायदा होगा. यह सभी ट्रेने साप्ताहिक है और नवंबर महीने तक चलेंगी. जिसकी बुकिंग शुक्रवार यानि 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.

इंडियन रेलवे के मुताबिक इन 48 सुविधा स्पेशल तथा विशेष ट्रेनों में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट (irctc.co.in) के अलावा देशभर के सभी बुकिंग केंद्रों (PRS Centres) से कराई जा सकती है. सभी ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे अनारक्षित कोच के रूप में चलाये जाएंगे और टिकटों को यूटीएस प्रणाली के माध्यम से बुक किया जा सकता है.

दिवाली त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड-भाड को देखते हुए इन लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मंडुआडीह साप्ताहिक विशेष (6 ट्रिप), लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बरौनी साप्ताहिक विशेष (6 ट्रिप), लोकमान्य तिलक टर्मिनस- करमाली साप्ताहिक विशेष (6 ट्रिप), लोकमान्य तिलक टर्मिनस- थिविम साप्ताहिक विशेष (6 ट्रिप), पनवेल - थिविम साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप), पुणे - गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप), नागपुर - राजकोट साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप), पुणे - नागपुर साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप) चलाया जाएगा.

यहां देखें पूरी डिटेल्स-मध्य रेलवें ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 81025, 81133, 81045/01046, 81051/81052 और 01052, 01015 और 81015/01016, 81453, 01207, 81419/01420 और 81420 साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेनों और विशेष ट्रेनों की बुकिंग विशेष शुल्क के साथ 4 अक्टूबर से शुरू होगी.

इससे पहले रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा हटिया के बीच 10 विशेषगाड़ियॉं विशेष शुल्‍क के साथ चलाने का निर्णय लिया था. इसके तहत ट्रेन संख्या 08610 साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शुक्रवार को 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक (5 ट्रिप) चलाई जाएगी. यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे हटिया पहुँचेगी. जबकि वापसी में यह (ट्रेन संख्या 08609) हर बुधवार को दिनांक 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) हटिया से 17.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.