IBPS RRB Recruitment 2021: ग्रामीण बैंकों में पीओ, क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां करें आवेदन
आईबीपीएस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर्स (Scale 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2021 से प्रारंभ हो चुकी है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारिख 28 जून है. IBPS Clerk Recruitment 2020: IBPS ने क्लर्क के 2,557 पदों पर निकाली वैकेंसी, 23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध CRP RRBs सेक्शन में जाना होगा. यहां उपलब्ध लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध इंस्ट्रक्शन को ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए.

आईबीपीएस आरआरबी 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

* ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 08 जून 2021

* ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 28 जून 2021

* आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 28 जून 2021

* ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख (प्रारंभिक)- जुलाई/अगस्त  2021

* ऑनलाइन परीक्षा की तारीख (प्रारंभिक) (IBPS RRB Prelims Exam 2021)- अगस्त 2021

* ऑनलाइन परीक्षा के परिणामों की घोषणा (प्रारंभिक)- सितंबर 2021

* ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख (मेन्स/सिंगल)- सितंबर 2021

* ऑनलाइन परीक्षा (मेन्स/सिंगल) (BPS RRB PO Mains Exam)- सितंबर/अक्टूबर 2021

ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन लिंक - 5134 पद

ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए आवेदन लिंक - 3876 पद

ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 पदों के लिए आवेदन लिंक - 1283 पद

आवेदन शुल्क

- सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए- 850 रुपए

-SC/ ST/PWD वर्ग के लिए- 175 रुपए

इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2021 में किया जाना है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ऑफिसर्स स्केल 1 (PO) के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा. ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2021 को होगा. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.