HDB Financial Services IPO: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की आज शेयर बाजार में शानदार एंट्री, जानें निवेशकों को कितना होगा फायदा

HDB Financial Services IPO Listing Today: HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, आज यानी बुधवार, 2 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है. कंपनी के शेयर सुबह 10:00 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे.

बाजार के जानकारों का अनुमान है कि HDB फाइनेंशियल के शेयरों की लिस्टिंग शानदार हो सकती है और निवेशकों को 8 से 10% तक का मुनाफा मिल सकता है. निवेशकों में इस IPO को लेकर काफी उत्साह देखा गया था.

ग्रे मार्केट में भी मजबूत संकेत

लिस्टिंग से पहले, ग्रे मार्केट में भी HDB फाइनेंशियल के शेयर धूम मचा रहे हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) +₹65 चल रहा है. ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक बाजार होता है, जहां लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है.

IPO का प्राइस बैंड ₹700 से ₹740 प्रति शेयर था. अगर हम ऊपरी प्राइस बैंड ₹740 और ₹65 के GMP को जोड़ें, तो अनुमान है कि शेयर ₹805 के आसपास लिस्ट हो सकता है. यह IPO प्राइस से लगभग 8.78% ज्यादा है.

IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

HDB फाइनेंशियल का IPO 24 जून को खुला और 26 जून को बंद हुआ था. इसे निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 16.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के पास इस IPO के जरिए ₹1.61 लाख करोड़ से ज्यादा की बोलियां आईं, जो निवेशकों के भारी भरोसे को दिखाता है.

कंपनी के बारे में खास बातें

  • HDB फाइनेंशियल सर्विसेज भारत की सातवीं सबसे बड़ी रिटेल लोन देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है.
  • यह कंपनी HDFC बैंक का ही एक हिस्सा है, जिसकी इसमें 94.3% हिस्सेदारी है.
  • कंपनी का लोन पोर्टफोलियो ₹902.2 बिलियन से ज्यादा का है.

  • यह कंपनी छोटे उद्यमों, एसेट फाइनेंस और कंज्यूमर फाइनेंस जैसे कई तरह के लोन देती है.

निवेशकों को अब क्या करना चाहिए?

विशेषज्ञों की राय निवेशकों के लिए काफी सकारात्मक है:

  • ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने तो लिस्टिंग से पहले ही इसे 'Buy' रेटिंग दे दी है. उन्होंने जून 2026 तक के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस रखा है, जो IPO प्राइस से 22% ज्यादा है.
  • मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद हो रही यह लिस्टिंग निवेशकों को 8-10% का फायदा दे सकती है.

  • INVasset PMS के भाविक जोशी का मानना है कि लिस्टिंग पर 9-11% का उछाल मिल सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय में कंपनी का प्रदर्शन उसकी कमाई और क्रेडिट लागत पर निर्भर करेगा.

संक्षेप में, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग धमाकेदार होने की उम्मीद है. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है. वहीं, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि कंपनी का बिजनेस मॉडल और HDFC बैंक का साथ इसे काफी मजबूत बनाता है.