e-Aadhaar, e-PAN Download Process: भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. अमूमन इसका इस्तेमाल एक वैध फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर किया जाता है. यह एक बेहद जरुरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है. इसमें व्यक्ति की पूरी डिटेल्स होती है. आज नौकरी से लेकर बैंक खाता खोलने, प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने और यहां तक की कोई भी दस्तावेज बनवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए इसमें सभी जानकारियों का शत प्रतिशत सही होना आवश्यक है. सिर्फ एक App से निपट जाएगा आधार कार्ड से जुड़े 35 काम, यहां से mAadhaar करें डाउनलोड
कभी-कभी पास में आधार-पैन के न होने या कहीं खो जाने पर बना बनाया काम बिगड़ जाता है. ऐसी स्थिती में आप आधार और पैन दोनों को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपने e-Aadhaar और e-PAN को फोन या कंप्यूटर, लैपटॉप पर कभी भी डाउनलोड कर सकते है, जो इसे और अधिक सुविधाजनक बनाता है.
ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड (e-Aadhaar):
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद My Aadhaar विकल्प चुनें.
- My Aadhaar विकल्प के बाद अब 'Download Aadhaar' पर क्लिक करें.
- Download Aadhaar पर जाने के बाद आपको 3 विकल्प मिलेंगे.
- पहला- Aadhaar number, दूसरा- Enrolment ID (EID), तीसरा- Virtual ID (VID)
- इन सभी विकल्पों में एक चेक बॉक्स दिखेगा, जिसमें लिखा होगा 'I want a masked Aadhaar'
- इस विकल्प पर क्लिक करने पर मास्क्ड आधार डाउनलोड होगा. जिसमें आधार नंबर के सिर्फ लास्ट चार डिजीट ही होते हैं. इससे आपके कार्ड की डिटेल्स कहीं लीक नहीं होगी.
- आप 'रेगुलर आधार' और 'मास्कड आधार' कोई भी डाउनलोड कर सकते है.
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- आधार कार्ड के लिए वेबसाइट पर ओटीपी डालें. या आप TOTP (time-based one-time password) पर भी क्लिक कर सकते हैं.
- इस प्रोसेस के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
ई-पैन कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं:
- आयकर विभाग (Income Tax Department) की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉग ऑन करें.
- अब डाउनलोड ई-पैन कार्ड विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपना पैन नंबर डालें.
- पैन नंबर के अलावा आपको अपना आधार नंबर भी डालना होगा.
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और नियम और शर्तें स्वीकार करें.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
- कन्फर्म करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा
- यहां आपको 8.26 रुपये का भुगतान करना होगा. आप पेटीएम, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
- भुगतान करने के बाद आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एक बार भुगतान करने के बाद आपको पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि इसके लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होगी, जो की आपकी जन्मतिथि होगी. अगर आपका पैन कार्ड कभी खो जाता है तो आपको एक बार एफआईआर दर्ज करना बहुत जरुरी है. इसके अलावा आप फॉर्म 26एएस (Form 26AS) से पता लगा सकते हैं कि आपके पैन से कोई बेनामी ट्रांजैक्शन (Benami Transaction) तो नहीं हुआ है.