UP में सरकारी नौकरी: हो जाइए तैयार, राजस्व विभाग में जल्द शुरू होनेवाली है बंपर भर्ती
राजस्व विभाग में भर्ती के लिए मिली हरी झंडी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में लेखपाल के रिक्त करीब 4 हजार पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग में भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है. हालांकि अभी कैबिनेट की मंजूरी बाकी है. जिसके बाद राजस्व परिषद भर्ती के संबंध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजेगा.

कैबिनेट की मंजूरी के बाद राजस्व परिषद भर्ती के संबंध में आयोग को प्रस्ताव भेजेगा. राजस्व परिषद से लेकर इन भर्तियों का अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे दिया गया है.

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उच्च स्तर पर राजस्व परिषद से इन भर्तियों का अधिकार लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देने का विचार हुआ. राजस्व परिषद ने इसके आधार पर प्रस्ताव बनाते हुए मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा.

लेखपाल पद के लिए कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य कर दी गई है. इसके बाद भी यह तय नहीं हो सका कि भर्ती राजस्व परिषद करेगा या फिर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग. राजस्व विभाग ने इस संबंध में नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया. इसमें लेखपाल भर्ती के लिए कंप्यूटर की अर्हता जोड़ते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराने का प्रस्ताव भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन भर्तियों का आयोजन करवाएगा. हालांकि इस पद के बारे में फिलहाल अधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन खबरों की मानें तो अगस्त महीनें में इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. वहीं इस बार परीक्षा के दौरान धांधली रोकने के लिए ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने की उम्मीद है.