पटना: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए गुड न्यूज है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.
बीएसपीएचसीएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आरक्षण और आयुसीमा में छूट का लाभ केवल राज्य के मूलनिवासियों को ही मिलेगा और अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित कोटा में आवेदन दें सकेंगे.
ऐसे करें आवेदन-
-इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in पर जाना होगा
-उसके बाद Apply Online for the post of JEE लिंक पर क्लिक करें
-उम्मीदवार इसकी आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़े
-और फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे
-ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
-फिर अपने दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें
-जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें
-सबकुछ होने के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट लेना नहीं भूले
क्या है योग्यता:
-उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होना जरुरी है
-किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है
-इन पदों के लिए उम्मीदवार (सामान्य और ओबीसी वर्ग) को 1500 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे
- बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रुपये देने होंगे.
आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले भारी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in देखें.