मौत के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी डॉक्टर की पत्नी, सच सामने आया तो हैरान रह गई पुलिस
मौत के बाद भी एक्टिव रहा डॉक्टर की मृत पत्नी का सोशल मीडिया एकाउंट (Photo Credit: Pixabay)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौरखपुर (Gorakhpur) में एक डॉक्टर को उसकी दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर के साथ दो अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं. डॉक्टर ने पत्नी के रिश्तेदारों को गुमराह करने के लिए उसका सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट महीनों एक्टिव रखा. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ ने राजेश्वरी श्रीवास्तव की हत्या के सिलसिले में पिछले सप्ताह डॉ. डी. पी. सिंह और उसके दो साथियों प्रमोद कुमार सिंह और देशदीपक को गिरफ्तार किया.

यश ने बताया कि राजेश्वरी श्रीवास्तव गोरखपुर से लापता थी. उसके भाई अमर प्रकाश श्रीवास्तव ने शाहपुर थाने में उसके लापता होने या अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर ने दो साथियों की मदद से दूसरी पत्नी की हत्या जून 2018 में नेपाल में की थी. पहले उन्होंने राजेश्वरी को शराब और नशे की दवाइयां दीं और बाद में नेपाल के पोखरा की एक पहाड़ी से उसे नीचे ढकेल दिया. नेपाल पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था.

आईजी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के सात महीने बाद तक पत्नी का सोशल मीडिया एकाउंट सक्रिय रखा और उसे लगातार अपडेट करता रहा. राजेश्वरी 2011 में अपने पिता के साथ डॉ. डी. पी. सिंह के क्लीनिक में इलाज के लिए गयी थी. उसी वर्ष उसने डॉक्टर से गोण्डा में विवाह कर लिया. यह भी पढ़ें- खरीदा गया 30 साल पुराना चर्च, मंदिर के रूप में होगा बदलाव

बाद में पति पत्नी में अकसर झगडे़ होने लगे. राजेश्वरी ने गोरखपुर के कैंट थाने में सिंह के खिलाफ बलात्कार का मामला भी दर्ज कराया था. फरवरी 2018 में उसने बिहार में गया के रहने वाले मनीष सिन्हा से विवाह किया, जिस पर पहले पुलिस ने शक किया था. पूछताछ के दौरान डॉक्टर और उसके दोनों साथियों ने कबूल किया कि उन्होंने ही नेपाल में राजेश्वरी की हत्या को अंजाम दिया.