Goa Boat Accident: गोवा में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया
Representational Image | PTI

पणजी: गोवा के उत्तर क्षेत्र में स्थित कलंगुट बीच पर बुधवार को एक पर्यटक नाव के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोगों को बचा लिया गया. हादसे की वजह नाव के इंजन में खराबी बताई जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है, जब कलंगुट बीच से करीब 60 मीटर दूर पर्यटक नाव पलट गई. नाव पर 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें महाराष्ट्र के खेड़ से आए 13 सदस्यीय परिवार भी शामिल था.

नाव के पलटने से सभी लोग समुद्र में गिर गए. दो बच्चे (6 और 7 साल), और दो महिलाएं (25 और 55 साल) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे में 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जो समुद्र में तैरते हुए मिला था.

कलंगुट बीच पर लाइफगार्ड सेवाएं प्रदान करने वाली ड्रिष्टि मरीन लाइफसेवर्स ने 18 लाइफसेवर्स की टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 13 लोगों को मौके पर ही बचाया गया. 6 लोग, जो नाव के नीचे फंसे थे, गंभीर हालत में पाए गए. जीवन रक्षक जैकेट न पहनने वाले 2 यात्रियों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हादसे के पीछे का कारण

लाइफगार्ड प्रमुख संजय यादव ने बताया कि हादसे की सही वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में नाव के इंजन में खराबी और क्षमता से अधिक यात्रियों का सवार होना मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस ने इस घटना को डूबने से हुई अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज किया है और जांच जारी है. गोवा के समुद्री तट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं यह याद दिलाती हैं कि सुरक्षा नियमों का पालन कितना महत्वपूर्ण है.