Ganesh Infraworld IPO Date: गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ का आवंटन फाइनल, जानें कब होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक करें स्टेटस

मुंबई, 5 दिसंबर: गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ का आवंटन अब फाइनल हो चुका है, और निवेशक अब लिंक इनटाइम के पोर्टल पर जाकर अपने आवंटन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ, जो 29 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, 6 दिसंबर 2024 को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस आईपीओ का डेब्यू काफी मजबूत होने की संभावना है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 90% से ऊपर है, जो लिस्टिंग पर अच्छा लाभ मिलने का संकेत देता है. तो चलिए, जानते हैं कैसे आप गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ का आवंटन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ आवंटन स्टेटस 

  1. लिंक इनटाइम पोर्टल पर जाएं: https://www.linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html
  2. अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  3. ‘गणेश इन्फ्रावर्ल्ड लिमिटेड – SME आईपीओ’ का चयन करें.
  4. अपना पैन नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालें.
  5. सबमिट करें.
  6. अब आपको गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ आवंटन का स्टेटस दिखाई देगा.

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ GMP और सब्सक्रिप्शन डिटेल्स 

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड के शेयर वर्तमान में ग्रे मार्केट में 161 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं, जो आईपीओ इश्यू प्राइस 83 रुपये के मुकाबले 93.98% का प्रीमियम दर्शाता है. हालांकि, NSE के नियमों के अनुसार, SME आईपीओ के लिस्टिंग लाभ को 90% तक सीमित किया गया है, जिससे लिस्टिंग पर मिलने वाला अंतिम लाभ थोड़ा कम हो सकता है.

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ ने 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 के बीच एक जबरदस्त 369.56 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया. रिटेल निवेशकों ने भी बड़े पैमाने पर रुचि दिखाई, और उनके वर्ग में 274.48 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 865.82 गुना जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 163.52 गुना सब्सक्राइब किया.

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड लिमिटेड: कंपनी का परिचय

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड लिमिटेड, जो 2017 में स्थापित हुई थी, निर्माण क्षेत्र से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी आय में 116% और कर के बाद लाभ (PAT) में 198% की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन का संकेत है.