नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राजनीति में गर्मागर्मी तेज हो गई है. संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाई इंडिया गठबंधन द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इंडिया गठबंधन के दलों के 50 से अधिक सांसदों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाया है. वहीं एनडीए के सांसद अविश्वास प्रस्ताव की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है.
'जगदीप धनखड़ सरकार के प्रवक्ता, राज्यसभा में व्यवधान के लिए खुद जिम्मेदार': मल्लिकार्जुन खड़गे.
बुधवार शाम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में वह एक सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं: "कुछ ऐसी ताकते हैं देश में और बाहर जो भारत की प्रगति को पचा नहीं पा रही हैं. देश को खंडित करने का, देश को विभाजित करने का, देश की संस्थाओं को अपमानित करने का, सुनियोजित तरीके से एक कृत्य हो रहा है."
क्या लिखा उपराष्ट्रपति ने?
कुछ ऐसी ताकते हैं देश में और बाहर जो भारत की प्रगति को पचा नहीं पा रही हैं।
देश को खंडित करने का, देश को विभाजित करने का, देश की संस्थाओं को अपमानित करने का, सुनियोजित तरीके से एक कृत्य हो रहा है।
We must neutralise in togetherness every anti-national narrative.… pic.twitter.com/GEIkNrqqrg
— Vice-President of India (@VPIndia) December 11, 2024
इस बयान में उन्होंने किसी पार्टी, व्यक्ति या देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों ने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी.
क्या विपक्ष पर था निशाना?
इस पोस्ट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. राज्यसभा में विपक्षी दलों ने हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे एनडीए के सांसदों ने एक राजनीतिक ड्रामा बताया. ऐसे में उनके इस पोस्ट को विपक्ष पर निशाना भी समझा जा सकता है.
दरअसल ‘इंडिया’ गठबंधन के 50 से अधिक सांसदों ने राज्यसभा के सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया. उनका कहना है कि सभापति ने सदन की कार्यवाही में निष्पक्षता नहीं दिखाई. वहीं, एनडीए ने इसे विपक्ष की असहमति से उपजी नाराजगी बताया. धनखड़ के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी पक्ष-विपक्ष में चर्चाएं हो रही हैं.