Karnataka Water Crisis: कर्नाटक जल संकट पर बोले DY CM डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु को हर हाल में पानी उपलब्ध कराएंगे (View Tweet)
Karnataka Deputy CM D.K. Shivakumar | Credit- X

Karnataka Water Crisis: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि सरकार बेंगलुरु के लोगों को हर हाल में पानी मुहैया कराएगी, चाहे कुछ भी करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस बार इंद्र भगवान ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया, जिसकी वजह से हमें 200 तालुका को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा. वहीं, बेंगलुरु में 14,000 में से 7,000 से अधिक बोरवेल सूख गए हैं.

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, हमने राज्यभर के वाटर टैंकर को चिन्हित किया है. कम से कम 15,00 से ज्यादा टैंकरों को चिन्हित किया जा चुका है, जो कि बेंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन के अंतर्गत आते हैं.

यह भी पढ़ें: Rhodamine-B Food Colouring Agent: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, कॉटन कैंडी में प्रयोग होने वाले फूड कलर्स पर लगाई रोक- VIDEO

डिप्टी सीएम ने कहा, हमारी सरकार सभी औद्योगिक घरानों और निर्माण गतिविधियों के लिए पानी मुहैया कराएगी. हम नहीं चाहते कि निर्माण गतिविधियों में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचे. पानी आपूर्ति कराने की दिशा में कई तरह के घोटाले हुए हैं और कई माफिया इसके पीछे काम कर रहे हैं. हमने इस पर अंकुश लगाकर नियंत्रण करने का प्रयास किया है.

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा कि अब जब सब कुछ हमारे नियंत्रण में आ चुका है, तो बीजेपी सबका ध्यान भटकाना चाह रही है. बीजेपी हर समय राजनीति करती रहती है. हमने सभी वाटर टैंकर को प्रचूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इसकी मियाद को भी बढ़ा दिया है.