मुंबई: शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में एक सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) हुआ. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, वर्ली के एनी बेसेंट रोड (Annie Besant Road in Worli) पर मनीष कमर्शियल सेंटर (Manish Commercial Centre) में सिलेंडर में विस्फोट हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के आने पर, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विस्फोट लिक्विड नाइट्रोजन सिलेंडर की वजह से हुआ था. धमाके की तेज आवाज ने वर्ली में एनी बेसेंट रोड पर रहने वाले नागरिकों में डर का माहौल पैदा कर दिया.
हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ. हादसे में 30 वर्षीय महिला सुचित रश्मि कौर घायल हो गई. उनके बाएं पैर और सिर में मामूली चोटें आई हैं. हालांकि महिला ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. घटना स्थल पर पहुंचने पर यह सार्वजनिक रूप से पता चला कि 250 लीटर का तरल नाइट्रोजन का सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. यह भी पढ़ें | Sec 144 In Mumbai: शहर में पहले से लागू है धारा 144, कोई नए प्रतिबंध नहीं- मुंबई पुलिस.
मनीष कमर्शियल सेंटर में सिलेंडर ब्लास्ट:
Mumbai: A cylinder blast reported at Manish Commercial Centre at Annie Besant Road in Worli. A team of fire brigade moved to the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 18, 2020
इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन खिड़की के शीशे सड़क पर बिखर गए हैं. प्रशासन के अनुसार, विस्फोट 250-लीटर तरल नाइट्रोजन सिलेंडर के कारण हुआ था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही 1 दमकल और 1 एम्बुलेंस आ गई.