मुंबई (Mumbai) में सभी गैरजरुरी सामान की दुकानें एक बार फिर बंद होंगी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भीड़ को देखते हुए अपना पूर्व में दिया आदेश वापस ले लिया है, और मुंबई में सभी गैर जरुरी सामान की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद मुंबई में अब शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी. बीएमसी की तरफ से जारी ताजा दिशानिर्देश के अनुसार, 'मुंबई में सभी गैरजरूरी दुकानें बंद रहेंगी. सिर्फ किराने की दुकान और मेडिकल स्टोर जैसी जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत होगी.' BMC का यह आदेश बुधवार से ही लागू होगा.
दरअसल, लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट दी गई. इस छूट के तहत शराब की दुकानें भी खुलीं. लेकिन देश के कई शहरों में शराब के ठेकों पर भीड़ उमड़ पड़ी और सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. यह भी पढ़ें- मुंबई: धारावी में COVID-19 के 33 नए केस आए सामने, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 665, अब तक 20 की मौत.
BMC का बड़ा फैसला-
Non essential shops in Mumbai to shut. Only essential item stores like grocery shops and medical stores/chemist shops will be allowed to be open: BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) Commissioner pic.twitter.com/DqZOMJWfMl
— ANI (@ANI) May 5, 2020
शराब की दुकान पर भारी भीड़ को देखते हुए बीएमसी ने शराब की दुकान को बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब मुंबई में शराब नहीं बिकेगी. ये फैसला दुकानों पर आज की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया, क्योंकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. मुंबई में जहां कोरोना सबसे अधिक तेजी से फैल रहा है वहां इस तरह से नियमों का उल्लंघन लोगों को और भारी पड़ सकता है.
मुंबई में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को 9,000 के आंकड़े को पार कर गई. पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना वायरस के 510 नए केस सामने आए. मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 361 मौतें हुईं. महाराष्ट्र में, संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 14,541 हो गई है. राज्य में जानलेवा वायरस से अब तक 583 लोगों की जान जा चुकी है.