धारावी (Dharavi) में मंगलवार को COVID-19 के 33 नए केस दर्ज किए गए. इसी के साथ धारावी में कोरोनो वायरस मामलों के साथ 665 तक पहुंच गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया, इलाके में अब तक 665 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 196 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. धारावी में कोरोना वायरस से अब तक 20 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,541 केस सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 583 हो गई है.
इससे पहले सोमवार को धारावी में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए. इससे पहले धारावी में रविवार को COVID-19 के 94 मामले आए और दो लोगों की मौत हुई थी. धारावी में कोरोनो वायरस के प्रसार को नियंत्रित करना राज्य सरकार के लिए एक कड़ी चुनौती बन गई है. धारावी का जनसंख्या घनत्व बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार की चुनौती और कठिन बना रहा है. भारत में कोरोना वायरस लाइव मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें.
धारावी में कोरोना के 665 केस-
33 persons have tested positive for #COVID19 in Dharavi today. Total positive cases in the area stand at 665 which includes 196 discharges: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 5, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,541 तक पहुंच गया है और अब तक 583 कोरोना पीड़ित अपनी जान गंवा चुके हैं, मुंबई में बीते 24 घंटों में 510 नए मामले सामने आये और 18 मौत दर्ज की गई. मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 9123 तक पहुंच गई है और अब तक 361 मौतें हो चुकी हैं.
देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 46,711 हो गई है. इनमें 31,967 एक्टिव मामले हैं. कोरोना से अब तक देश में 1,583 लोगों की मौत हुई है. वहीं 13,160 लोग ठीक / डिस्चार्ज हुए हैं जिनमें एक व्यक्ति विदेश जा चुका है. कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,875 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है.