मुंबई: त्योहारों के मौसम में ट्रेन का टिकट नहीं मिलता आम बात सी हो गई है. यहीं हाल छठ पर्व के पहले भी हो रहा है. लोग ट्रेन में टिकट निकालने के लिए पूरा दम लगा रहे है लेकिन हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद अधिकतर लोग अभी तक ट्रेनों में टिकट रिज़र्व नहीं करा सके है. अगर आप भी उनमें से है तो हम आपकों आपके गांव तक पहुचने का दूसरा विकल्प बता रहे है. जिससे आप किफायती किराये चुकाकर अपने गांव आराम से पहुंच सकते है.
ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाने की सूरत में दूसरा सबसे अच्छा आप्शन बस से ट्रेवल करना है. इसके लिए आप ऑनलाइन ट्रैवलिंग पोर्टल से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं कई ट्रैवलिंग एजेंसियां भी आपको कन्फर्म टिकट बुक कराने का मौका दे रही हैं. कई ऑनलाइन ट्रैवलिंग पोर्टल अपनी वेबसाइट से टिकट बुक करने वाले लोगों को टिकट पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं. यहा याद रखे कि बस का टिकट बुक करते वक्त कीमतों और सुविधाओं को अच्छे से समज लें.
दिल्ली से पटना:
राजधानी दिल्ली से पटना जाने के लिए कई आप्शन आपके काम आ सकते है. ट्रैवलिंग साइट्स पर कई बसें अवेलेबल हैं, जो दिल्ली से पटना के लिए जा रही हैं. यहां से आपको एसी सीटर कम स्लीपर बसों में टिकट बुक करवा सकते है.
दिल्ली से इलाहाबाद:
आपकों अगर दिल्ली से इलाहाबाद जाना है तो भी बस का विकल्प मजूद है. यहां के लिए भी एसी सीटर और स्लीपर बसें उपलब्ध हैं.
दिल्ली से मुजफ्फरपुर:
मुजफ्फरपुर जाने के लिए भी आपको दिल्ली से एसी सीटर कम स्लीपर बस मिल जाएगी. इसके लिए आपको 2000 व उससे ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ सकते है.
दिल्ली से गोरखपुर:
ऐसा ही विकल्प आपकों दिल्ली से गोरखपुर जाने के लिए भी मिल रहा है. ऑनलाइन ट्रैवलिंग पोर्टल पर आपको दिल्ली से गोरखपुर जाने के लिए अलग-अलग कीमत वाली कई बसें मिल जाएंगी.