BRO Recruitment 2022: सड़क सीमा संगठन में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 11 जुलाई तक bro.gov.in पर करें आवेदन
BRO (Photo: Twitter)

BRO Recruitment 2022: सड़क सीमा संगठन, BRO के अंतर्गत जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स, GREF ने स्टोर कीपर टेक्निकल एवं मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर वैकेंसी निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 876 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इनमें से 377 पद स्टोर कीपर टेक्नीकल (SKT) और 499 पद मल्टी स्किल वर्कर (MSW) के लिए हैं. उम्मीदवार भर्ती से जुड़े किसी भी जानकारी या नए अपडेट के लिए बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. Railway Recruitment 2022: रेलवे में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अप्रेंटिस पदों पर 3612 वैकेंसी- जल्द करें आवेदन. 

इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन रूप में ही आयोजित होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार भर्ती से जुड़े किसी भी जानकारी या नए अपडेट के लिए BRO की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन रूप में ही आयोजित होगी.

ध्यान दें कि इन पदों के लिए केवल भारतीय पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2022 है.

इन पदों पर निकलीं भर्तियां

सड़क सीमा संगठन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टोर कीपर टेक्निकल के पद के लिए 377 भर्तियां और मल्टी स्किल्ड वर्कर के पद के लिए 499 भर्तियां निकलीं हैं.

शैक्षिक योग्यता

स्टोर कीपर टेक्निकल के पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 12वीं पास होने चाहिए. वहीं, मल्टी स्किल्ड वर्कर के पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास किए होने चाहिए.

आयु सीमा

स्टोर कीपर टेक्निकल के पद के लिए आयुसीमा 18 से 27 साल तय की गई है और स्किल्ड वर्कर के पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.