Railway Recruitment 2022: रेलवे में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अप्रेंटिस पदों पर 3612 वैकेंसी- जल्द करें आवेदन
Govt Job (File Photo)

पश्चिम रेलवे ने विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं में अपरेंटिस के पदों (Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3612 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, हेड कांस्टेबल सहित इन पदों पर होगी भर्ती.

योग्य उम्मीदवार 27 जून 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को एक साल तक अप्रेंटिस का मौका मिलेगा और हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी और 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए.

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जून

भर्ती विवरण

कुल पदों की संख्या- 3612

इस तरह किया जाएगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसी आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, जो इन पदों पर चयनित किए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और फिर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.