नए साल में पूरा करें अपने घर का सपना, इन बड़े बैंकों से लें सबसे कब ब्याज पर Home Loan
होम लोन (Photo Credits: Pixabay)

Best Home Loan With Lowest Interest Rates: भारतीय अर्थव्यवस्था अभी कोरोना वायरस महामारी के झटके से उभर नहीं सकी है. परिणामस्वरूप भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो दर (Repo Rate) को 4% के निचले स्तर पर रखा है, जिससे लोन को बढ़ावा देकर आर्थिक पुनरुत्थान को प्रोत्साहित किया जा सके. इसके कारण सभी बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को कई दशक के निचले स्तर पर ला दिया है. Check PF Balance from Home: घर बैठे इन 4 आसान तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

अगर आप अपने सपनों का घर लेने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है. होम बायर्स को आकर्षक रियायतें देते हुए देश के अधिकांश बड़े बैंक बहुत सस्ते होम लोन की पेशकश कर रहे है. आरबीआई (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कमी किए जाने के बाद से ही देश के बड़े बैंकों ने सभी होम लोन पर ब्याज दर में भारी कटौती की.

यहां देखें सबसे सस्ता होम लोन देने वाले 10 बैंक-

सबसे सस्ता  होम लोन

उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में होम लोन पर 30 बीपीएस तक की अतिरिक्त रियायत और प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट का ऑफर दिया है. बैक ने एक बयान में कहा, "एसबीआई, होम फाइनेंस में एक लीडर होने के नाते, कंज्यूमर सेंटीमेंट को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास जारी रखेगा और होम लोन पर समय-समय पर विभिन्न ऑफर दे रहा है."

एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और होम लोन 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए 6.80 प्रतिशत से शुरू होती हैं और 30 लाख रुपये से ऊपर के लोन के लिए 6.95 प्रतिशत हैं. बयां के अनुसार 5 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए 8 मेट्रो शहरों में 30 बीपीएस तक की ब्याज रियायतें दी जाएंगी.