Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा
रुपया (Photo Credits: PTI)

Best Fixed Deposit Interest Rates: भारत में बुजुर्ग हो या कोई युवा कारोबारी या कोई संस्था हमेशा अपनी बचत को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानि सावधि जमा मे लगाना पसंद करती है. दरअसल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट हर किसी के लिए निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है. इस वजह से लोगों की दिलचस्‍पी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में सबसे जादा रहती है. विशेषतौर पर कॉमन मैन हमेशा से एफडी को पंसद करता आया हैं. चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में 9.6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: विश्वबैंक

देश के अलग-अलग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए जमाराशि के हिसाब से कई योजनाएं ऑफर करती है. कोई भी खाताधारक अवधि, जमाराशि का प्रकार एवं उनकी बचत और आहरण (Withdrawal) विशेषताओं के आधार पर इसका चयन कर सकता हैं. यह जमाराशि योजनाएं दोनों कामकाजी व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग होती है. अमूमन वरिष्ठ नागरिकों को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर मिलता हैं.

यहां आपके लिए अच्छी ब्याज दरें उपलब्ध करवाने वाले कमर्शियल बैंक के बेस्ट फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) की जानकारी दी गयी है, जो आपको अपनी बचत से श्रेष्ठ प्राप्त करने में सहायक करेगी-

          बैंक                        एफडी की ब्याज दरें      जमा अवधि
      नियमित ग्राहक   वरिष्ठ नागरिक
 एसबीएम बैंक 7.00% 7.50% 2 साल से ऊपर-3 साल
 आरबीएल बैंक 7.25% 7.75% 36 महीने से 36 महीने 1 दिन
 आईडीएफसी फर्स्ट     बैंक 6.00% 6.50% 500 दिन
 यस बैंक 7.00% 7.75% 2 साल से 3 साल से कम
 इंडसइंड बैंक 7.00% 7.50% 1 साल से 3 साल के नीचे
 डीसीबी बैंक 6.95% 7.45% 36 महीने से 120 महीने

अक्सर बैंकों में होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे जादा सुरक्षित माना जाता है, क्योकि इसमें निवेश की रकम बढ़कर मिलना तय होता है. हालांकि कुछ कंडीशन में तय रिटर्न भी प्रभावित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योकि बैंक में निवेश के साथ कुछ रिस्क फैक्टर भी जुड़े होते हैं. इसलिए कभी भी बिना सोचे-समझे और नियम व शर्तों को जाने एफडी में निवेश नहीं करना चाहिए.