नई दिल्ली: अहमदाबाद के यूनियन बैंक की एक शाखा में ग्राहक और बैंक के प्रबंधक के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में जेमन रावल नामक ग्राहक और बैंक के प्रबंधक के बीच झगड़ा देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ग्राहक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़े हुए टैक्स कटौती से नाराज था, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
वीडियो की अवधि 43 सेकंड है, जिसमें दोनों लोग एक-दूसरे को कॉलर से पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान, ग्राहक बैंक कर्मचारी को सिर पर थप्पड़ मारता है. वीडियो में एक महिला की आवाज भी सुनी जा रही है, जो अपने सहयोगी शुभम से कह रही है, "इसे जाने दो." इस झगड़े के बीच, एक बुजुर्ग महिला, जो ग्राहक की मां लग रही हैं, दोनों को अलग करने की कोशिश करती हैं और अंत में अपने बेटे को थप्पड़ भी मारती हैं, ताकि वह विवाद को खत्म करे.
जब दोनों को अलग किया जाता है, तो ग्राहक फिर से हमलावर हो जाता है और इस बार बैंक के एक अन्य कर्मचारी पर हमला करता है. यह घटना अहमदाबाद के वसत्रपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में हुई. वसत्रपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और जांच जारी है.
'Customer' turned 'Crocodile' after TDS Deduction in Bank FD. FM sud instruct Bank staffs to learn 'taekwondo' for self defense. pic.twitter.com/CEDarfxcqi
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) December 6, 2024
इसी प्रकार का एक और घटनाक्रम पटना के गांधी मैदान पुलिस थाना क्षेत्र स्थित कैनरा बैंक में हुआ. यहां एक ग्राहक ने महिला बैंक मैनेजर को परेशान किया और CIBIL स्कोर को लेकर उसे धमकी दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी महिला की तरफ बढ़ता है और उसे अपनी अंगुली से इशारा करता है, जैसे कि वह महिला के चेहरे में अंगुली घुसेरने वाला हो. इसके बाद, वह महिला का फोन छीनकर जमीन पर फेंक देता है और कहता है, "तुम इसे रिकॉर्ड करोगी और मुझे शर्मिंदा करोगी." फिर वह फोन महिला को वापस करता है और धमकी देते हुए कहता है, "कोई तुम्हारा साथ नहीं देगा. मेरा CIBIL स्कोर ठीक करो, नहीं तो तुम्हारे साथ क्या होगा, तुम नहीं जानते किससे पंगा ले रही हो."
एक सहकर्मी के साथ अभद्रता और बदसलुकी की जा रही है और बाकी के कर्मी मूक बधिर के तरह खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। एक शब्द नहीं निकल रहा किसी के मुंह से, धिक्कार हैं।
इस तरह की घटनाये इन दिनों आम हो गई हैं बैंको मे ऐसा ही चलता रहा तो भगवान ही मालिक हैं बैंकर्स का। #canarabankpatna pic.twitter.com/9dsb2c2SV1
— kanhaiya kumar (@MrKjha12) December 7, 2024
इन दोनों घटनाओं ने बैंकिंग क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ ग्राहकों के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. दोनों घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं और लोगों ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है.