Waaree Energies, ICICI Bank, Coal India, RIL, Sun Pharma, YES Bank, Deepak Builders समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today

Stocks to Watch Today, October 28 : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी50 (Nifty50) ने हरे निशान पर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत की है. इस बीच आज सोमवार 28 अक्टूबर को निवेशकों को कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों से बढ़िया मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share Price), आरआईएल (RIL Share Price), यस बैंक (YES Bank Share Price), दीपक बिल्डर्स (Deepak Builders Share Price), एयरटेल (Airtel Share Price), अडानी पावर (Adani Power Share Price), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Share Price), इंडिगो (IndiGo Share Price), कोल इंडिया (Coal India Share Price), आईटीडी सीमेंट (ITD Cement Share Price), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Share Price), लोधा (Lodha Share Price), भेल (BHEL Share Price), टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies Share Price), भारती एयरटेल (Bharti Airtel Share Price) और सन फार्मा (Sun Pharma Share Price) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Diwali Muhurat Trading 2024: 1 नवंबर को शाम 6 बजे है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें इसका महत्व और इतिहास

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भी लाल निशान पर बंद हुए थे. हालांकि आज शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्स 273.49 अंक (0.34%) चढ़ने के बाद 79,675.78 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का निफ्टी 74.35 अंक (0.31%) उछलकर 24,255.15 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1003 शेयर हरे, जबकि 1124 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. घरेलू बाजार का रुझान आज मिलाजुला बना हुआ है.

एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, हांगकांग और बैंकॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, टोक्यो, शंघाई, सोल के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.