Bank Holiday Alert: जुलाई में बैंक 15 दिनों के लिए रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट
बैंक हॉलिडे 2021 (Photo Credits: File Image)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2021 में कुछ दिनों की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की है जब सार्वजनिक और निजी बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा. जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं. यदि आपके पास जुलाई में बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य हैं, तो आप ध्यान दें कि जुलाई के महीने में कुल 15 दिनों के लिए बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा. यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इस काम के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

इनमें से नौ दिन त्योहार से संबंधित छुट्टियां हैं. ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए कि इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी. इसके अलावा, विभिन्न राज्यों और बैंक टू बैंक गतिविधियां और छुट्टियां भिन्न हो सकती हैं.आरबीआई के अनुसार बैंक की छुट्टियों को तीन ब्रैकेट के तहत रखा गया है - नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (Holiday under Negotiable Instruments Act) के तहत हॉलिडे, परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश (Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday) और बैंक क्लोजिंग अकाउंट (Banks’ Closing of Accounts)

जुलाई 2021 में बैंक अवकाश की पूरी सूची:

रविवार और शनिवार की छुट्टियां:

4 जुलाई - रविवार

10 जुलाई - दूसरा शनिवार

11 जुलाई - रविवार

18 जुलाई - रविवार

24 जुलाई - चौथा शनिवार

25 जुलाई - रविवार

Date Day Holiday
12 July 2021 Monday Kang (Rathajatra)/Ratha Yatra
13 July 2021 Tuesday Bhanu Jayanti
14 July 2021 Wednesday Drukpa Tshechi
16 July 2021 Friday Harela
17 July 2021 Saturday U Tirot Sing Day/Kharchi Puja
19 July 2021 Monday Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu
20 July 2021 Tuesday Bakrid
21 July 2021 Wednesday Bakri Id (Id-Ul-Zuha) (Eid-UI-Adha)
31 July 2021 Saturday Ker Puja

बता दें कि जुलाई (July) महीने में 9 त्यौहार (Festivals) पड़नेवाले हैं. लेकिन इन सभी त्योहारों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में भिन्न होगी. ऊपर दिए गए तारीखों के अधर पर अपने बैंक (Bank) के काम पहले ख़त्म कर सकते हैं.