7th Pay Commission: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इस काम के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर
रुपया (Photo Credits: Pixabay)

7th CPC Latest News: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार पेंशन (Pension) पाने वाले रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने पेंशन वितरण से संबंधित सभी बैंकों को एसएमएस (SMS), ई-मेल (e-mail) और मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए पेंशन स्लिप (Pension Slip) पर्ची जारी करने को कहा है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने पेंशन नियम में किया बड़ा बदलाव

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय द्वारा 22 जून को जारी एक निर्देश में कहा गया है कि सभी पेंशन वितरण बैंक पेंशनभोगियों के खाते में पेंशन क्रेडिट के बाद उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस और ईमेल (जो भी उपलब्ध हो) के माध्यम से पेंशन स्लिप भेजें. एसएमएस और ईमेल के अलावा बैंक सोशल मीडिया ऐप, व्हाट्सएप आदि का भी उपयोग कर सकते हैं. इससे पेंशनभोगियों को Pension Slip के लिए विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया है, पेंशन स्लिप में भुगतान की गई मासिक पेंशन का पूरा विवरण, जमा की गई राशि और कर कटौती आदि का ब्यौरा देना होगा. मंत्रालय ने सभी बैंकों से पेंशनभोगियों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' (Ease of Living) में सुधार के लिए पेंशन स्लिप के संबंध में निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

हाल ही में बैंकों को पेंशन भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जबकि पेंशनभोगी की मृत्यु की सूरत में मृतक के पति/पत्नी या फिर परिवार के सदस्य से गैर-जरूरी जानकारी या दस्तावेज मांगकर उन्हें असुविधा न होने देने का भी निर्देश दिया गया है. कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार बुजुर्ग नागरिकों को विशेष रूप से महामारी के दौरान इस तरह की असुविधा से बचाया जाना चाहिए.