बुधवार 16 जुलाई 2025 को उत्तराखंड में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से ठप रहेंगी, क्योंकि राज्य के सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक 'हरेला पर्व' (Harela Festival) के अवसर पर छुट्टी पर रहेंगे. यह अवकाश भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार घोषित किया गया है. हालांकि देश के बाकी सभी राज्यों में इस दिन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी.
उत्तराखंड के ग्राहक इन-ब्रांच सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे
इस एक दिन की छुट्टी के दौरान उत्तराखंड में ग्राहक चेक जमा करने, नकद निकासी, डिमांड ड्राफ्ट जारी कराने जैसी शाखा संबंधी सेवाएं प्राप्त नहीं कर सकेंगे. जिन ग्राहकों को किसी जरूरी कार्य के लिए बैंक शाखा जाना है, वह 16 जुलाई से पहले ही अपना काम पूरा कर लें.
उत्तराखंड में क्यों बंद रहेंगे बैंक?
हरेला उत्तराखंड का एक पारंपरिक कृषि और पर्यावरण से जुड़ा त्योहार है, जो खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में मनाया जाता है. यह त्योहार श्रावण महीने की शुरुआत में आता है. इस मौके पर लोग छोटे गमलों या मिट्टी के पात्रों में गेहूं, जौ और चने के बीज बोते हैं. दस दिन बाद जब यह अंकुरित हो जाते हैं, तो उन्हें 'हरेला' कहा जाता है. घर के बुजुर्ग इन हरे अंकुरों को आशीर्वाद के रूप में परिवार के लोगों के सिर पर रखते हैं.
यह त्योहार खेती की समृद्धि, पर्यावरण संतुलन और पारिवारिक एकता का प्रतीक माना जाता है. उत्तराखंड में यह एक खास दिन होता है, जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी यह मनाया जाता है.
जुलाई में बाकी छुट्टियां कहां-कहां?
इस महीने अन्य राज्यों में भी कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां पड़ेंगी:
17 जुलाई – मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
19 जुलाई – त्रिपुरा में केर पूजा के कारण अवकाश रहेगा.
20 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश).
26 जुलाई – चौथा शनिवार (अखिल भारतीय बैंक अवकाश).
27 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश).
28 जुलाई – सिक्किम में 'द्रुकपा छे-जी' पर्व के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि शाखाएं क्षेत्रीय त्योहारों के चलते बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI) पूरी तरह से चालू रहेंगी. ग्राहक फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, बैलेंस चेक जैसी सुविधाएं सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक जाकर कोई काम करना है, वह समय रहते अपना कार्य निपटा लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.










QuickLY