![अमूल-मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, तो बाबा रामदेव लेकर आए 4 रुपये लीटर सस्ता टोंड दूध अमूल-मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, तो बाबा रामदेव लेकर आए 4 रुपये लीटर सस्ता टोंड दूध](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/Baba-Ramdev-380x214.jpg)
नई दिल्ली. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने सोमवार को टोंड दूध (Patanjali Toned Milk) लॉन्च करने की घोषणा की है. इससे पहले पतंजलि उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, महाराष्ट्र में गाय के दूध की बिक्री कर रही है. पतंजलि टोंड दूध (Toned Milk) की कीमत 40 रुपए लीटर है, जो अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) जैसी कंपनियों की तुलना में 4 रुपए लीटर सस्ता है. अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने हाल ही में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. टोन्ड दूध के अलावा पतंजलि (Patanjali) ने दही, मक्खन, छाछ और पनीर भी लॉन्च किया है. बाबा रामदेव ने बताया कि फिलहाल पतंजलि (Patanjali) के ये सभी प्रोडक्ट्स दिल्ली-एनसीआर, हरिद्वार, जयपुर, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में मिलेंगे.
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने टोंड दूध (Toned Milk) को पेश करते हुए बताया कि पतंजलि ने डेयरी एवं अन्य फ्रेश प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में सितंबर 2018 में कदम रखा था. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गाय के दूध के बाजार में पतंजलि (Patanjali) ने 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. यह भी पढ़े-स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए आचार्य बालकृष्ण को UN में सम्मान, बाबा रामदेव ने सराहा, कहा- हमें गर्व है
पेश करते हैं,पतंजलि टोंड मिल्क
भारत की अच्छी सेहत के लिए
कल से पूरे दिल्ली - एनसीआर क्षेत्र से लेकर के हरिद्वार तक और जयपुर से लेकर के हरियाणा , महाराष्ट्र में भी हम एक साथ लांच कर रहे है और इस टोंड मिल्क का रेट अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपया सस्ता होगा - पूज्य @yogrishiramdev जी pic.twitter.com/dvT8qtq6wF
— Patanjali Dairy (@PatanjaliDairy) May 27, 2019
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बताया कि कंपनी नए दूध के प्रचार प्रसार पर खर्च नहीं बढ़ा रही है. इसीलिए ये दूध अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता है.
वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दूध की कुल खपत लगभग 60 लाख लीटर प्रतिदिन है. इसमें 10 लाख लीटर प्रतिदिन गाय के दूध की खपत है. दूसरे स्थान पर टोंड मिल्क (Patanjali Toned Milk) की प्रतिदिन 15 लाख लीटर की खपत होती है.